NEWSPR डेस्क। भागलपुर नवगछिया के जगतपुर पंचायत में सोमवार को लोहिया स्वच्छता अभियान की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदा भारती और पंचायत की मुखिया सोनी भारती ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सभी वार्ड में कचरा उठाव के लिए संसाधन की व्यवास्था की गयी है।
तो दूसरी तरफ गांव के प्रत्येक घर में दो डस्टबिन भी दिया गया है। मौके पर ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे लोग जिस तरह अपने घरों को साफ रखते हैं। ठीक उसी तरह अपने गांव को भी साफ रखें। उन्होंने प्रभात खबर को जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही गांव में एक कचरा प्रबंधन इकाई की भी स्थापना की जाएगी।
जिसमें प्लास्टिक कचरा को रिसाइकिल के लिए तैयार किया जाएगा। तो अन्य कचरे से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया की जाएगी। मौके पर मुखिया सोनी भारती ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में ग्रामीणों को बढ़ चढ़ कर भागीदारी दिखाना चाहिए, ताकि गांव साफ और स्वच्छ रहे और गांव से बीमारी दूर रहे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार यादव समेत अन्य ग्रामीणों की भी भागीदारी देखी गयी।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर