भागलपुर में वाहन चेकिंग के दौरान हंगामा, पुलिस ने कई लोगों को बेरहमी से पीटा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में मधुसूदनपुर टीओपी क्षेत्र के गनौरा बाधरपुर में मिथिला कॉलोनी के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस और वाहन चालक के बीच में किसी बात को लेकर काफी हंगामा हुआ है। वहीं इस दौरान वाहन चालक ने मधुसूदनपुर पुलिस पर बेवजह पिटाई करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पंकज कुमार ने बताया कि उनका पुत्र बिना हेलमेट के बाइक से आ रहा था। इसी दौरान मौके पर वाहन जांच कर रहे पुलिस कर्मियों ने उन्हें बिना हेलमेट में रहने के कारण जुर्माना देने के लिए कहा । इसके पश्चात उन्होंने जुर्माना भी दिया लेकिन पुलिस द्वारा गाली गलौज करने पर उन्होंने इसका विरोध किया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उनके पुत्र और साथ में मौजूद पुत्री की जमकर पिटाई कर दी।

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा पुलिस की इस करतूत का विरोध होना शुरू हो गया| इस दौरान टीओपी प्रभारी मिथलेश कुमार के नेतृत्व में कई और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए| इसके बाद आसपास खड़े कई निर्दोष लोगों को भी पुलिस ने बेरहमी से पीटा है। इसके बाद भी जब बेरहम पुलिस वालों का मन नहीं भरा तो इन लोगों ने बीच बचाव कराने आए पीड़ित बाइक चालक के परिजनों को पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित बाइक चालक के परिजन और अन्य ग्रामीणों की मानें तो पुलिस वालों ने लड़की और महिला तक को नहीं बख्शा। जबकि पुलिस की इस घिनौनी करतूत का वीडियो भी एक बच्चे ने बना लिया था लेकिन दुर्भाग्यवश पुलिस की नजर वीडियो बना उक्त बच्चे पर पड़ गई। फिर क्या था, पुलिस वालों ने अपनी इस घिनौनी हरकत पर परदा डालने के लिए बच्चे की पिटाई कर उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया।

Share This Article