NEWSPR डेस्क। भागलपुर में आज जिला स्कूल, बालिका इंटर स्कूल में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया हुई। जिसमें 150 शिक्षकों के नियोजन में नगर निगम में 85, नगर पंचायत नवगछिया में 65 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के नियोजन के लिए तृतीय चक्र की काउंसलिंग हुई।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि काउंसलिंग शांतिपूर्ण ढंग से किया गया है। काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को भी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करते भी देखा गया। शिक्षक नियोजन के लिए पहुंचने वाले अभ्यर्थी मास्क पहनकर ही काउंसलिंग हॉल के अंदर पहुंच रहे थे। केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही थी।
नवगछिया नगर परिषद के उपाध्यक्ष अभिषेक रमन टी एन यादव ने पुनामा प्रताप नगर मुखिया प्रतिनिधि पर आरोप लगाया है कि वह नियोजन में धांधली कराने के मंसूबे से अंदर जा रहे थे और लोगों का भी कहना हुआ कि चेयरमैन का वॉलिंटियर पैसा लेन देन करने की बात करता दिखा। लोगों का कहना है कि नियुक्ति निष्पक्ष और साफ-सुथरे तरीके से होना चाहिए। अगर कुछ गड़बड़ी होगी तो हमलोग इसका पुरजोर विरोध करेंगे।
इसकी सफाई में एक्जीक्यूटिव अफसर सुमित्रानंदन ने कहा कि पैसा लेकर कोई बहाली नहीं हो रही है। जो मुखिया अंदर आ गए थे उसे सख्त हिदायत देकर बाहर निकाल दिया गया। शिक्षक नियोजन काफी स्वच्छ रूप से किया जा रहा है ,इसमें कोई धांधली वाली बात या पैसे लेने देने वाली बात नहीं है।
रिपोर्ट:- श्यामानंद सिंह ,भागलपुर