भागलपुर में सरपंच पर दबंगों का हमला, जमीनी विवाद का समझौता करवाने पहुंची थी, पांच लोग घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर मधुसूदनपुर ओपी क्षेत्र के गनौरा बाधरपुर पासिटोला में जमीनी विवाद में समझौता कराने गई निस्फ अम्बे पंचायत कि सरपंच मीरा देवी पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया है। इस संबंध में सरपंच मीरा देवी के पुत्र राजीव कुमार ने बताया कि पप्पू चौधरी और विजय राम एवं ओपी राम में घर के पास ही एक जमीन को लेकर विवाद हो रहा था।

इस दौरान विजय राम, ओपी राम, महेंद्र राम के पुत्र सुनिल राम, नरेश राम और सूरज कुमार ने पप्पू चौधरी के पुत्र शेखर चौधरी की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसमें शेखर गंभीर रूप से घायल हो गया है। राजीव कुमार ने कहा कि इस पिटाई में शेखर का हाथ भी टूट गया। इस दौरान जानकारी मिलने पर विवाद शांत करने के लिए सरपंच मीरा देवी पहुंची थी लेकिन इन दबंगों ने सरपंच पर भी हमला कर दिया। सरपंच को इस दौरान मामूली चोट आई है जबकि सरपंच को दबंगों के चंगुल से छुड़ाने आए उनके नाती घायल बताए जा रहे।

वहीं सरपंच के पुत्र राजीव की मानें तो दबंगों के इस हमले करीब पांच लोग घायल हैं। राजीव ने गोपाल राम, दिलीप राम, पवन सिंह, गोपाल सिंह, गंगा प्रसाद सिंह, धनंजय राम, जितेंद्र राम समेत अन्य कई लोगों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में मधुसूदनपुर ओपी प्रभारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस भेजा गया था लेकिन वहां कुछ नहीं मिला।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article