भागलपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, भाई-बहन के बीच दिखा अटूट स्नेह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में भाई-बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन काफी हर्षोल्लास और परंपरा पूर्वक मनाया गया। हर वर्ष की तरह सावन पूर्णिमा की तिथि पर बहनों ने रक्षा सूत्र से भाइयों की कलाई सजाई। रेशम की डोरी के धागे भले ही कच्चे हों लेकिन इसके पीछे का स्नेह अटूट और बेहद मजबूत होता है।

बहन भाई के प्यार का प्रतीक इस त्योहार को लेकर घर-घर में व्यापक  तैयारियां की गई थी। सुबह लोग स्नान कर देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया उसके उपरांत बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर जन्म जन्म तक सुख दुख के साथ निभाने का वचन भाइयों से लिया। वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार देकर हमेशा साथ निभाने का वादा किया। इस दौरान मुंह मीठा करने का दौर भी जारी रहा।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article