भागलपुर में 114 महिलाओं को लघु कुटीर उद्योग के तहत मिली राशि, जीएम लगातार उद्यमियों के स्थल का कर रहे निरीक्षण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महिला उद्यमी योजना के तहत शहर में कुल 114 महिलाओं को सरकार द्वारा चयन कर नए लघु कुटीर उद्योग लगाए जाने पर प्रथम किस्त की सहयोग राशि प्रति लाभुक 4 लाख रुपया दी जा रही है। जिसके बाद लाभुकों द्वारा नए उद्योग लगाए जाने को लेकर उसका ढांचा भी तैयार किया जा रहा है।

लगातार उद्योग विभाग के जीएम संजय कुमार वर्मा द्वारा नए उद्यमियों को प्रेरित करते हुए उनके द्वारा उद्योग धंधा स्थापित करने के लिए बनाए जा रहे स्थलों का निरीक्षण भी किया जा रहा हैI इसी क्रम में आज संजय कुमार वर्मा नए उद्यमी स्वीटी कुमारी द्वारा तेल मिल स्थापित किए जाने को लेकर बनाए गए नवनिर्मित ढांचा का निरीक्षण करने पहुंचे। उनके तेल मिल के लिए बनाए गए स्ट्रक्चर को देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए खादी मॉल में उद्यमी के द्वारा बनाए गए सरसों तेल को बेचे जाने की बात कही।

इसके साथ ही उद्योग विभाग के जीएम ने सोमवार तक नए उद्यमी को दूसरा किस्त जारी किए जाने की बात भी कहीI वहीं सरकार के द्वारा उद्यमी योजना से लाभान्वित उत्साहित स्वीटी कुमारी ने बताया कि सरकार के द्वारा उद्योग स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। वह उद्यमी योजना के तहत सरसों तेल मिल स्थापित कर रही है। जल्द ही उसके मिल से शुद्ध गुणवत्तापूर्ण सरसों तेल लोगों को उपलब्ध हो सकेगा।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article