NEWSPR डेस्क। भागलपुर अन्तर्गत खरीक प्रखंड स्थित अकीगतपुर पंचायत वार्ड नंबर 6 में 20 घरों को हाई कोर्ट के निर्देशानुसार अतिक्रमण मुक्त कराया गया। प्रारंभ में जितने भी लोग सड़क के किनारे घर बनाकर रह रहे थे उसने हंगामा किया। परंतु उनकी एक न चली क्योंकि तमाम लोगों को 3 दिन पूर्व ही घर खाली करने का नोटिस मिल चुका था।
इस मौके पर नौगछिया एस डी पी ओ दिलीप कुमार, एस डी ओ यतेन्द्र कुमार पाल, खरीकअंचलाधिकारी निशांत कुमार सहित कई थानों की पुलिस प्रशासन मुस्तैद देखे गए।वहीं एसडीओ ने कहा कि उक्त जितने भी लोगों का घर हटाया गया है सभी बाढ़ विस्थापित लोग 2007 से इस जगह पर रह रहे थे।
हाई कोर्ट के आदेशानुसार हमने इसे हटाया है लेकिन सबों को कहीं न कहीं सरकारी जमीन पर पर्चा बनाकर बसाया जाएगा। बहरहाल पीड़ित लोग घर उजड़ जाने से हताश हैं।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कब तक इस बाढ़ विस्थापित लोगों को जमीन मिल पाती है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर