भागलपुर में IT की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, लगातार 36 घंटे से अधिकारियों के घर चल रही ताबड़तोड़ छापेमारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में कल बुधवार की अहले सुबह से ही अभी तक लगातार इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। अभी तकरीबन 36 घंटे बीतने को है। छापेमारी का दौर जारी है। भागलपुर में इनकम टैक्स के तकरीबन 340 अधिकारी कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है।

वहीं लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, जमीन कारोबारी विजय यादव समेत कई व्यवसायियों के घर लगातार छापेमारी का दौर जारी है। रात भर टीम ने राजेश वर्मा के हरी ओम लक्ष्मी नारायण ज्वेलर्स के भागलपुर पूर्णिया देवघर शाखा में भी छापेमारी जारी रखी। वहीं टीम को कई नामी व बेनामी जमीन के दस्तावेज भी मिले हैं।

छापेमारी शाम तक पूरी होने की संभावनाएं जताई जा रही है। भागलपुर में इनकम टैक्स द्वारा राजेश वर्मा ,विजय यादव, अनिकेत राय, शिवम चौधरी, सुदर्शन सिंह, हरीश शर्मा, रवि जलाल, पंकज  जालान ,जॉनी संथालिया अनिकेत राय के अलावे कई व्यवसाई  के घर लगातार छापेमारी जारी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि इनकम टैक्स अधिकारी के द्वारा किन-किन पर गाज गिरता है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article