भागलपुर अगर आप सोने की चेन पहनकर घर से बाहर निकलने की भूल कर रहे हैं तो हो जाइए सतर्क . आपके खून-पसीने की कमाई से बनवाई हुई इस चेन पर झपटमारों की नजर पड़ सकती है और पलक झपकते ही लाख रूपए मूल्य के सोने का चेन लेकर बदमाश फरार हो सकते हैं. आप पुलिस के भरोसे भी नहीं रहें क्योंकि जो वर्तमान हाल दिख रहे हैं इससे ये साफ है कि पुलिस भी भगवान भरोसे ही लोगों को छोड़ चुकी है. क्योंकि ये झपटमार अब इतने बेखौफ हो चुके हैं कि पुलिस थाने के सामने से चेन झपट्टा तो मार ही रहे हैं, ये डीआईजी कोठी के सामने भी महिला को शिकार बनाने से नहीं चूके हैं. पुलिस ऐसे मामलों में हाथ पर हाथ ही धरकर बैठी रहती है. बेहतर है कि आप खुद सतर्क रहिए और चेन पहनकर बाहर निकलने से परहेज किजिए. क्योंकि अभी तक के मामलों में तो यही देखा जा रहा है की पुलिस की ओर से की जाने वाली विधिसम्मत कार्रवाई से आपकी चेन वापस नहीं मिल रही है. चेन झपटमारी का ताज़ा मामला बरारी थाना क्षेत्र के चाणक्य विहार कॉलोनी का हैं जहां एसएम कॉलेज की प्रोफेसर लक्ष्मी सिंह ने बरारी थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि शुक्रवार यानी 8 सितंबर को वह शाम करीब चार बजे वह अपने कार्यस्थल से ई-रिक्शा लेकर अपने घर चाणक्य विहार कॉलोनी जा रही थी. कॉलोनी के मोड़ पर चंपारण मीट हाउस के पास रिक्शा से उतरकर पैदल ही अपने घर की ओर जाने लगी. तभी उनके मकान से ठीक पहले सामने से आ रही बाइक पर सवार दो युवकों में से एक ने उनके गले से सोने का चेन जो लगभग डेढ़ भर का था खींच लिया और तेजी से मुख्य सड़क की ओर फरार हो गये.उन्होंने तुरंत थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया आज रिपोर्ट दर्ज किए हुए 5 दिन हों गए हैं लेकिन अपराधी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं लक्ष्मी मैडम नें पुलिस से गुहार लगाई हैं की अपराधी को पकड़ा जाए जिससे महिलाएं अपने आप को सुरक्षित रख सके।