NEWSPR डेस्क। भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के पंचायत वार्ड संख्या एक में वार्ड सभा और वार्ड सचिव पद का चयन किया जाना था। वहीं इस दौरान कई ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य सोनी कुमारी पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बिना ग्रामीण को सूचना दिए ही वार्ड सदस्य द्वारा सिर्फ अपने चहेते को बुलाकर वार्ड सभा कर ली गई।
बता दें कि ग्रामीण रंजीत कुमार दास, अनिल कुमार दास, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, निर्भय कुमार, संयुक्ता कुमारी, युगेश कुमार, बरुण कुमार, छठु मंडल, फेंटुश सिंह, तिलकधारी दास, आशीष कुमार ने वार्ड सदस्य सोनी कुमारी पर आरोप लगाया है कि बिना ग्रामीण को सूचना दिए ही वार्ड सदस्य द्वारा सिर्फ अपने चहेते को बुलाकर वार्ड सभा कर ली गई। जबकि अन्य ग्रामीणों को जानकारी भी नहीं दी गई और वार्ड सचिव का चयन मनमाने तरीके से कर लिया गया।
इसके साथ वार्ड सदस्य द्वारा गलत तरीके से वार्ड सभा के पंजी पर लोगों के घर पर जा कर हस्ताक्षर ले लिया है। समिति का गठन नहीं किया गया। वार्ड सदस्य द्वारा व्यक्तिगत रूप से बीस से तीस लोगों को अपने चहेते लोगों का बुला कर वार्ड सभा आयोजित किया। जो कि एक ही सचिव केंडिडेट के पक्ष के लोग थे। वहीं ग्रामीण रंजीत कुमार दास ने कहां कि इसकी सूचना बीडीओ से लिखित शिकायत की जाएगी हम बीडीओ से मांग करते हैं इस सभा को रद्द किया जाए और पुनः ग्राम सभा कर सचिव का चयन किया जाए। इसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा किए।इस दौरान तमाम ग्रामीण मौजुद थे।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर