NEWSPR डेस्क। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों ने ढोल बजाकर प्रभारी कुलपति हुनमान पांडे को ढूंढा। इसके साथ ही ढूंढ कर लाने वालों को मुंह मांगी कीमत देने की बात कही। दरअसल साल भर से स्थाई कुलपति नहीं होने व 6 महीने से प्रभारी कुलपति हुनमान पांडे के विश्विद्यालय नहीं आने के विरोध में छात्रों व शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैय़
बता दें कि डिग्रियां पेंडिंग में है, सेशन देरी से चल रहा है। इसको लेकर अतिथि शिक्षक कई दिनों से अनशन पर थे आज प्रदर्शन का तरीका बदल कुलाधिपति का ध्यान आकर्षित करना चाहा। बता दें कि प्रोफेसर हुनमान पांडे बी आर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर के कुलपति हैं उन्हें टीएमबीयू का प्रभार मिला है और जबसे प्रभार मिला है तब से वो मुशिकल से 5 दिन भागलपुर विश्वविद्यालय पहुंचे हैं।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर