NEWSPR डेस्क। भागलपुर तातारपुर स्थित काजवलीचक में हुए धमाके में बम बनाने वाली लीलावती देवी के बेकसूर पड़ोसी मनोज साह ने अपने भाई भतीजा के साथ अपना घर खो दिया है। मनोज साह के घर का लगभग हिस्सा जमींदोज हो चुका है। इससे परिवार के दर्जन भर लोग पड़ोस के मकान में शरण लिए हुए हैं। जिला प्रशासन ने न तो उनके रहने और न खाने पीने की व्यवस्था की।
छोटा बच्चा समेत पूरा परिवार भूखा था। उन लोगों के भूखे रहने की सूचना पर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने आज के भोजन की व्यवस्था की साथ ही राजेश वर्मा ने कहा कि जब तक जिला प्रशासन पीड़ित परिवार के लिए कोई व्यवस्था नहीं करती है तब तक पीड़ित परिवार के सभी लोगों हर रोज तीन समय भोजन की व्यवस्था इनके लिए कर रहे हैं। जिला प्रशासन से मुआवजा की भी मांग करते हैं।
वहीं अपने भाई और भतीजा को खोने वाले मनोज साह ने कहा कि जिला प्रशासन ने उनके लिए किसी भी चीज की व्यवस्था नहीं कि। और न मुआवजे को लेकर बात कर रही है। आज राजेश वर्मा के तरफ से खाने का व्यवस्था मिला है। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मामले में संज्ञान लिया है तो जिला प्रशासन और बिहार सरकार पीड़ितों को मुआवजे को लेकर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही है
रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह,भागलपुर