भागलपुर: सन्हौला के राजस्व कर्मचारी कार्यालय के खिड़की के पास मिली शराब की 3 खाली बोतल, सवाल यह कि कौन गटका शराब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर सन्हौला प्रखंड कार्यालय से सटा राजस्व कर्मचारी कार्यालय की गेट और खिड़की के बीचोबीच शराब की 3 खाली बोतल मिली है। राजस्व कर्मचारी कार्यालय के बगल में शराब का बोतल मिलने से आसपास चर्चे का विषय बन गया है। इस बात पर सबसे बड़ा सवाल यह उठा है कि आखिर किसने पी होगी शराब और बोतल को राजस्व कार्यालय के पास फेंक दिया। बता दें स्पेशल शाखा के अधिकारी नंदकिशोर यादव जी के साथ प्रखंड के पदाधिकारी साथ ही एक थाना के पदाधिकारी मिलकर जांच कर रहे थे।

इसी क्रम में शराब की बोतल मिली उसके बाद जब अंचलाधिकारी से पूछा गया तो अंचलाधिकारी महोदय ने कहा कि राजस्व कर्मचारी 2 दिन की छुट्टी में है। बता दें कि राजस्व कर्मचारी ने ये भी कहा कि हम 2 दिन के छुट्टी पर है। मौके पर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पहुंच कर तीनों बोतल को जप्त कर थाना ले गए और आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

सूत्रों से पता चला की प्रत्येक दिन देर शाम तक राजस्व कर्मचारी का कार्यालय खुला रहता है। इसी क्रम में एक वीडियो भी हाथ लगा। जिसमें देर शाम राजस्व कर्मचारी का कार्यालय खुला हुआ है और कार्यालय से 10 मीटर की दूरी पर राजस्व कर्मचारी खुद किसी बाइक सवार से बात कर रहे हैं। उसके कार्यालय में कुछ अननोन व्यक्ति खड़े दिख रहे हैं तो यहां जांच की विषय यह है कि देर शाम ऑफिस आवर के बाद कार्यालय खुला रखकर राजस्व कर्मचारी के कार्यालय मे कौन काम करते हैं ? वह भी कार्यालय से बाहर खड़े होकर मस्ती करते हुए दिख रहे हैं।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिह भागलपुर

Share This Article