NEWSPR डेस्क। सुन्दरवती महिला महाविद्यालय भागलपुर में नालन्दा खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र कीा शुरूआत की गई। इस मौके पर एक दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रति-कुलपति प्रो. रमेश कुमार और नालन्दा ओपन यूनिवर्सिटी पटना के रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम राय ने दीप प्रज्वलन कर इसकी शुरुआत की। मीडिया से बात करते हुए नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी पटना के रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम राय ने कहा इसे प्रमंडल स्तर पर भी हम लोग जल्द से जल्द सेंटर खोलंगे। कोरोन के कारण विश्वविद्यालय का रूटीन प्रभावित हुआ है, जिसे जल्द दुरूस्त कर लिया जायेगा। छात्रों को कोई परेशानी नहीं होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि अब नालंदा में ही यह विश्वविद्यालय व्यवस्थित हो जाएगी, उन्होंने विशेष जोर इस बात पर दिया की वैश्विक महामारी को रोना से पहले हम लोग नामांकन लेने के ही समय प्रोस्पेक्टस छात्र छात्राओं को देते थे। उसी में अंकित रहता था कि कब परीक्षा है और कब रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। इस अवसर पर संगोष्ठी के आयोजन के अलावे महाविद्यालय की डायरेक्ट्री व दो पुस्तकों का विमोचन भी हुआ।