भागलपुर -एक तरफ जहां हर राजनीतिक दल जीत का दावा करता दिख रहा है और अपनी नई रणनीति बनाते दिख रहा है वहीं आज भागलपुर से जदयू के प्रत्याशी अजय मंडल के लिए चार लाख से अधिक वोट से जीत सुनिश्चित होने की बात भी सामने आ रही है। भागलपुर पहुंचे जदयू के प्रदेश महासचिव सह भागलपुर लोकसभा के प्रभारी प्रहलाद सरकार ने भागलपुर सीट से जदयू प्रत्याशी अजय मंडल को 4 लाख वोट से जितने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि, भागलपुर लोकसभा सीट पर अजय मंडल का किसी से मुकाबला नहीं है देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को देखते हुए एक बार फिर से भागलपुर की जनता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद पर देखना चाहती है.