भागलपुर से गोड्डा जाने वाली ट्रेन से देसी महुआ शराब बरामद, दो महिला और एक युवक गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर गोड्डा ट्रेन से देसी महुआ शराब खरीद कर बिक्री के लिए लाया जा रहा था। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर बाईपास टीओपी थाना के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में खुटाहा हॉल्ट के पास से ट्रेन से उतरने के दौरान तीन शराब तस्कर पानी के प्लास्टिक के बोतल में 31 बोतल शराब भरकर अवैध तरीके से बेचने के ख्याल से भागलपुर आ रहे थे।

वहीं तीनों को अवैध देसी महुआ शराब जप्त करने के साथ पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। आए दिन शराब तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आते हैं फिर भी शराब तस्करी करने से बाज नहीं आते। जिन तीन शराब तस्करों को पुलिस ने पकड़ी है उसमें 45 वर्षीय महिला दिनेश यादव की पत्नी बुद्धू देवी जो बनगांव खुटाहा थाना बाईपास टीओपी की रहने वाली है।

वहीं दूसरी महिला पूनम देवी जिसकी उम्र 50 वर्ष है। उनके पति का नाम बिल्ला मंडल है, जो बुड़िया काली स्थान भोलानाथ पुल इसाकचक थाना क्षेत्र की हैं और वही तीसरे सुरेंद्र कुमार जिसकी उम्र महज 20 वर्ष है दिनेश यादव का पुत्र है वह खुटाहा थाना बाईपास टीओपी का रहने वाला है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

 

Share This Article