भागलपुर स्टेशन अब बदलने वाला है, एयरपोर्ट के लुक में नजर आएगा।

Patna Desk

NEWSPR DESK-  भागलपुर रेलवे स्टेशन की तस्वीरें अब जल्द ही बदलने वाली हैं। एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। बता दे की इसके किए सरकार ने 500 करोड़ रुपए बांट दिए है। मंजूरी मिलते ही 8 मंजिला स्टेशन बनाने का कार्य शुरू हो गया है।

मालदा मंडल के पीआरओ ने बताया कि बजट में बिहार को 10 हजार 32 करोड़ का फंड मिला है। इस फंड में भागलपुर स्टेशन को विकसित करने का फंड भी शामिल है।  र्निमाण का काम शुरू होने से पहले टिकट काउंटर  और  स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को किसी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। यहां नए फ्लैटफॉर्म बनेंगे।

बता दे की पुराने छह प्लेटफार्मों का विस्तार कर उसे 24 कोच की क्षमता के लायक बनाया जाएगा। इसे लेकर जोड़ शोर से तैयारी शुरू कर दी गई है। पीआरओ ने बताया कि अमृत भारत योजना से सबौर स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम शुरू हो चुका है।

इसके साथ ही 26 फरबरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पूजनादि करेंगे।

 

 

Share This Article