NEWSPR डेस्क। भागलपुर रेलवे जंक्शन पर रेल पुलिस ने जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी से 26 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। वहीं शव मिलने से रेलवे स्टेशन पर सनसनी फैल गई। रेल पुलिस मृतक युवक की पहचान में जुट गई है।
वहीं बताया जा रहा कि ट्रेन जम्मू तवी जंक्शन से खुल कर भागलपुर पहुंची और सभी यात्री ट्रेन से उतर गए। तब सफाई कर्मी ने ट्रेन में प्रवेश किया तो एक युवक जनरल बोगी में बेसुध पड़ा हुआ था। जिसकी जानकारी रेल पुलिस को दी और उसके बाद जब उसका जांच किया गया तो वह मृत पाया गया।
रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृत युवक के पास से बरामद फोन नंबर पर उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। परिजनों से संपर्क होने के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक युवक कहां का रहने वाला है। फिलहाल रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर