औरंगाबाद भागवत कथा के आयोजन धूमधाम से जल भरी यात्रा निकाली गई। 51 महिलाओं ने सिर पर कलश लिया और पोखरा से जल उठाया। नवीनगर प्रखंड के करहारा गांव से महिला पुरुष गाजे-बाजे के साथ पवई पोखरा पहुंचे। यहां से कलश में जल भरी की गई। भागवत कथा का आयोजन डॉ मनोहर मिश्र जी महाराज के नेतृत्व में कराया जा रहा है। मंत्रोच्चारण के साथ यहां जलभरी की गई। इसके साथ ही यहां जय श्री राम का नारा भी जमकर लगा। श्री राधे, राधे, राधे, बरसाने वाली राधे भक्तिगीत पर लोग झूम उठे। यजमान के रूप में सुनील कुमार सिंह और स्मृति सिंह, सुधीर कुमार सिंह और प्रियंका सिंह मौजूद रहे। बताया गया कि प्रत्येक दिन शाम में भागवत कथा होगी और उसके बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। डॉ मनोहर मिश्र जी महाराज के द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम होगा। इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। 24 मई से 30 मई तक भागवत कथा होगी और 2 जून को महा भंडारा का आयोजन होगा।
युवा संघर्ष क्लब के सदस्यों ने भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बताया गया कि आयोजन को लेकर पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया है। आकर्षक मंच बनाया गया है जहां से प्रवचन का कार्यक्रम होगा। डॉ मनोहर मिश्र जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा सुनने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इस अवसर पर शिक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह उर्फ बबलू, पप्पू सिंह, विनय कुमार सिंह, मंगल सिंह, मंटू सिंह, रूपेश कुमार, मन्नू सिंह, आशुतोष कुमार उर्फ मोनू, शैलेश कुमार सिंह, बृजकिशोर कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, उषा सिंह, गुड़िया सिंह, छोटू सिंह, पूजा कुमारी सहित कई लोग उपस्थित रहे।