भाजपा एमएलसी के बाद अब उनके पीए की भी कोरोना ने ली जान

PR Desk
By PR Desk

पटनाः मंगलवार की रात भाजपा के एमएलसी सुनील कुमार सिंह की कोरोना से मौत हो गई. करीब 65 साल के सुनील बिहार के पहले ऐसे नेता और एमएलसी हैं जिनकी मौत कोरोना से हुई। इसके कुछ ही घंटों बाद उनसे जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आ गई। बुधवार सुबह उनके पीए अजीत कुमार सिन्हा की भी कोरोना से मौत हो गई। उन्हें इलाज से लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मंगलवार को इस जानलेवा बीमारी से जहां बीजेपी के एमएलसी की मौत हो गई वहीं सारण के सिविल सर्जन, जीएसटी कमिश्नर, डाॅक्टर समेत 43 नए संक्रमित लोग भी सामने आए हैं. पटना के एम्स अस्पताल जिसे कि कोरोना स्पेशल अस्पताल बनाया गया है मैं इस बीमारी के कारण ग्रामीण कार्य मंत्री के पीए समेत चार काेराेना संक्रमितों की माैत हो गई। पटना के एम्स में तीन सिविल सर्जन समेत 30 डॉक्टरों का इलाज चल रहा है।

दूसरी तरफ एम्स में इलाज करा रहे 18 संक्रमितों ने काेराेना को मात दी है। मंगलवार को निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद इन 18 लोगों को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। दुखद पहलू यह है कि एम्स में मंगलवार को ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के पीए अजीत कुमार सिन्हा की मौत हो गई। अजीत 62 साल के थे. वो पहले किसी मंत्री के पीए हैं जिनकी माैत कोरोना से हुई है। वो शूगर-बीपी के पेशेंट थे. 17 जुलाई को वो एम्स में भर्ती हुए थे।

Share This Article