बिहार के रोहतास में डेहरी से भाजपा के पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण यादव ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा है दरअसल गोपालगंज में हथुआ के राजद विधायक राजेश कुमार को धमकी मामले को लेकर वह मीडिया से बात कर रहे थे उन्होंने कहा कि इससे बड़े शर्म की बात क्या हो सकती है कि सत्ताधारी राजद विधायक को ही अब इस सरकार में धमकी मिलने लगी है तो यहां आम लोगों का हाल क्या होगा सरकार में सिर्फ सत्ताधारी दल के विधायक को धमकी मिलना कोई बड़ी बात नहीं है बल्कि यहां जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं है ।
बता दें कि गोपालगंज के हथुआ के विधायक राजेश कुमार को एक युवक ने शराबी को छुड़ाने की पैरवी करने के मामले को लेकर फोन पर गोली से मारने की धमकी दी थी जिसे लेकर विधायक ने कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।
वही पूर्व विधायक ने कहा कि इस सरकार में लॉ एन्ड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है यह सरकार बिल्कुल फेल होकर रह गई है यहां आए दिन लूट हत्या छिनतई ,बलात्कर की वारदात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन सरकार व उनके अधिकारी सिर्फ और सिर्फ दारू और बालू की उगाही में लगे हैं ।
इतना ही नहीं पूर्व विधायक ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार व अधिकारियों की मिलीभगत से प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है शराबबंदी सिर्फ दिखावा बनकर रह गया है यहां सरकार के अधिकारी ही दारू बिकवा रहे है।