NEWSPR डेस्क। मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार यादव ने पूरबसराय स्थित भाजपा नेता संतोष पोद्दार के आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को धन्यवाद दिया और मुंगेर वासियों से अपील कि के वे इस मौके पर अपने अपने घरों पे 11 दिया जलाकर दीपावली मनाएं।
उन्होंने कहा कि साल 2002 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस पुल का शिलान्यास कर मुंगेर,बेगूसराय,खगड़िया वासियों कि चिरप्रशिक्षित मांग को पूरा किया, जिसके के लिए वह मुंगेर प्रमण्डल वासियों की ओर से उनका धन्यबाद करते। उन्होंने आगे कहा कि यूं तो इस पुल के निर्माण में कई तरह की बाधाएं आई हैं लेकिन इस पुल निर्माण में विलंब के लिए UPA सरकार जिम्मेवार है।
भाजपा विधायक ने उस वक्त कि यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2004 से 2014 तक की यूपीए सरकार ने अपने बजट में इस पुल निर्माण कार्य के लिए एक भी पैसा नही दिया। उनके शासन काल में इस पुल का अलायमेंट भी बदला जिस पर उस वक्त इस पुल का निर्माण कार्य कर रही HCC कम्पनी ने महंगाई को देखते हुए 10% अधिक मूल्य मांगा था। पर उस वक्त कि UPA सरकार ने इस पुल निर्माण का कार्य 20% अधिक मूल्य पर दूसरी एजेंसी को दे दिया।
जब एनडीए की सरकार बनी तो वर्ष 2015 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पुल निर्माण के लिए विशेष पैकेज के तौर पर अपने बजट में 1593 करोड़ रुपया दिया। जिसके बाद इस पुल के निर्माण कार्य मे गति आई है और आज ये पुल बनकर लोकार्पण के लिए तैयार है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट