भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी का अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन, आंदोलन के दौरान गिरफ्तार युवकों को रिहा कराने की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सरकार और जिला प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाते भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी ने समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया है। किसान संघर्ष मोर्चा और किसान महासभा के बैनर तले वाम दलों के दर्जनों कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया है। अग्निपथ योजना के विरोध में निकला प्रदर्शन चांदमारी मुहल्ला से शुरु होकर समाहरणालय पहूंचा।

जहां प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग करते हुए योजना के खिलाफ चले आंदोलन के दौरान गिरफ्तार युवकों को रिहा करने की मांग किया। प्रदर्शन का नेतृत्व माकपा के पूर्व विधायक रामश्रय सिंह ने किया। प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए योजना को युवा और देश विरोधी बताया। ऑल इंडिया किसान काउंसिल के सदस्य पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह ने कहा कि यह अग्निपथ योजना देश का विध्वसंक है,जो केन्द्र सरकार की साजिश का परिणाम है।

भाजपा कॉरपोरेट कम्पनियों के हाथों बेचने की साजिश देश को बेचना चाहती है। उन्होंने कहा कि इस काले कानून को सरकार वापस ले। वहीं किसान संघर्ष मोर्चा के प्रभु यादव ने कहा कि सेना को तहस नहस करने वाली योजना है अग्निपथ। जिसे अविलम्ब सरकार को वापस कर गिरफ्तार युवाओं को रिहा करना चाहिए। मालूम हो कि सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने पूर्वी चम्पारण जिला में भदवि की धारा 144 को लागू करते हुए निषेधज्ञा को लागू किया है। लेकिन आज वाम दलों को कार्यकर्ताओं और नेताओं ने धारा का उलंघ्न करते हुए मोतिहारी नगर में प्रदर्शन किया है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article