भारतीय जनता पार्टी अपनी राजनीति में ले रही सैनिकों का सहारा- भागलपुर विधायक अजीत शर्मा।

Patna Desk

 

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खुलासे पर कॉंग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। पुलवामा हमले पर अजित शर्मा ने सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सैनिकों का सहारा लेकर राजनीति कर रही है जब भी चुनाव आता है इस मुद्दों को उठाकर वह वोट बैंक बनाना चाहती है साथ ही उन्होंने केंद्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कई पहलुओं पर टिप्पणी करते हुए मोदी सरकार को लताड़ा है उन्होंने कहा कि गाड़ी का ऑनर कौन था आरडीएक्स कहाँ से आये थे साथ ही पकड़े गए आतंकवादी को क्यों छोड़ दिया गया। प्रधानमंत्री इसको चुनावी मुद्दा बनाते हैं इसकी जांच होनी चाहिए। काँग्रेस सत्ता में आएगी पूरी तरह से इसकी जांच करेगी। पूरे मामले में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोषी हैं।

Share This Article