भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने राजद के द्वारा किये गए सवाल पर किया पलटवार।

Patna Desk

 

भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पहली बार पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात का 101 वां संस्करण को सुना। इस दौरान बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने राजद के द्वारा नई संसद भवन को ताबूत कहने के सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह तो अपनी-अपनी सोच है। भारतवर्ष में लोकतंत्र पूरी तरह से जीवंत है। संसद भवन के अंदर हमारे जितने भी सांसद हैं देश के मुद्दों पर चर्चा करते हैं। ऐसे जीवन लोकतंत्र के मंदिर को अगर आरजेडी इस ताबूत के नजरिए से देखती है तो आरजेडी की सोच साफ साफ झलकती है। अगर आरजेडी की सोच अभी यहीं है तो आने वाले चुनाव में बिहार की जनता इनको बता देगी कि इन की हैसियत क्या है। उन्होंने आरजेडी के द्वारा नए संसद भवन की तुलना ताबूत से किए जाने को लेकर इस बयान की कड़ी निंदा की है। इस तरह का बयान आरजेडी के द्वारा देना गलत और लोकतंत्र का अपमान है।इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। नए संसद भवन और नीति आयोग से बायकाट करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा इन दिनों बिहार की सरकार बहिष्कार की राजनीति कर रही है। विगत 2 वर्षों से लगातार दिल्ली का दौरा कर रहे है लेकिन विकास की चर्चा तो दूर सिर्फ राजनीति कर रहे है।

 

Share This Article