NEWSPR डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने ट्विटर के जरिए इस बात की घोषणा की है। उन्होंने ट्विटर पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा कि वर्षों से आपके सभी प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! मैं आपके आशीर्वाद और समर्थन से अपनी दूसरी पारी की प्रतीक्षा कर रही हूं।
मिताली ने महिला एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी के रूप में संन्यास लिया। बता दें कि मिताली ने 232 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए। इसके साथ ही वह भारत महिला क्रिकेट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी है। इसके अलावा उन्होंने T20 में 89 मैचों में 37.5 की औसत से 2,364 और 12 टेस्ट मैच में 43.7 की औसत से कुल 699 रन बनाए है। उनके इस कदम से उनके फैंन्स बहुत आहत हैं। कई क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये बुरी खबर है।