भारतीय सीमा के 250 मीटर अंदर पहुंचा पाक का हथियारों से लैस ड्रोन, बीएसएफ ने मार गिराया

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटनाः पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में रेकी करने के मकसद से भेजे गए पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ ने मार गिराया है। हीरानगर सेक्टर के रठुआ गांव में सुबह पांच बजे के करीब इसे जवानों के द्वारा देखा गया। बताया जा रहा है कि ड्रोन में कुछ हथियार भी बंधे हुए थे, जिनमें एक राइफल, दो मैगजीन, 60 राउंड और सात ग्रेनेड शामिल हैं, जिन्‍हें जब्‍त कर लिया गया है।

ड्रोन गिराए जाने की घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के एक गश्ती दल ने सुबह करीब पांच बजकर 10 मिनट पर सीमा चौकी पंसार क्षेत्र में आसमान में एक ड्रोन को मंडराते देखा। बीएसएफ जवानों ने 9 गोलियां चलाई और ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में 250 मीटर अंदर की ओर मार गिराया। बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तान पिछले समय से ड्रोन का काफी इस्‍तेमाल कर रहा है। कुछ दिनों पहले पंजाब में भी सीमा पर एक ड्रोन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। इधर, एलओसी पर भी पाक की ओर से पिछले कुछ दिनों से लगातार फायरिंग हो रही है। इससे एलओसी पर माहौल काफी तनावपूर्ण है। बीते कुछ घंटों में ही 8 आंतकी जम्‍मू-कश्‍मीर में मारे जा चुके हैं।

बता दें कि पाकिस्तान आतंकियों को कश्मीर में सक्रिय रखने के लिए इस तरह से हथियारों की आपूर्ति कर रहा है, ताकि घाटी में हिंसक घटनाएं होती रहे। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां कुपवाड़ा, राजौरी और जम्मू सेक्टर में इस तरह की हथियारों की तस्करी करने की कोशिशों का भंडाफोड़ कर चुकी हैं।

Share This Article