भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ की कोशिश को जवानों ने किया नाकाम

PR Desk
By PR Desk

लद्दाख। भारत-चीन के बीच तनावपूर्ण रिश्ते में सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। बताया जा रहा है कि लद्दाख में पैंगोंग से चीनी सेना ने एक बार फिर से घुसपैठ की कोशिश की है। हालांकि भारतीय सेना चीन की सैनिकों काे करारा जवाब देते हुए उऩकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प भी हुई है। हालांकि, झड़प से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

इस झड़प को लेकर भारतीय सेना के पीआरओ कर्नल अमन आनंद ने कहा, ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवानों ने 29/30 अगस्त की रात को पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध के दौरान दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए हुई सैन्य और राजनयिक बातचीत का उल्लंघन किया और यथास्थिति को बदलने के लिए घुसपैठ की।’ जिसे नाकाम कर दिया गया है।

चीन का झूठ भी आया सामने

इस बीच दो माह पहले लद्दाख में हुए मुठभेड़ को लेकर चीन के झूठ भी सामने आ गई है। इस मुठभेड़ में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, वहीं चीन के 35 सैनिकों के मारे जाने की बात कही जा रही थी। हालांकि चीन इससे इनकार करता रहा है। इसी बीच अब कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें मुठभेड़वाली जगह पर चीनी सीमा में कुछ लोगों की कब्रें बनी हुई हैं, जिन पर मृतकों के नाम के साथ उनके मरने के तिथि भी अंकित है।

Share This Article