News PR Live
आवाज जनता की

भारत के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी का हेलीकॉप्टर क्रैश, CDS रावत के साथ कुन्नूर में हादसा, हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे, 4 अफसरों की मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 4 लोगों के शव बरामद होने की बात कही जा रही है, लेकिन इनके नाम सामने नहीं आए हैं। बाकी के घायलों को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था हेलिकॉप्टर आग के शोलों में तब्दील हो गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

मिली जानकारी के अनुसार, CDS बिपिन रावत समेत बड़े आर्मी अफसरों से सवार यह हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था। इस पर 14 वरिष्ठ अधिकारी थे। हादसे की जगह पर डॉक्टरों की एक टीम रवाना की गई है। सेना के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। 2 शव बरामद किए गए हैं, जो कि 80% जल गए थे। इनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। कुछ और शव पहाड़ी से नीचे दिखाई दे रहे हैं। भारतीय वायुसेना की ओर से इस घटना के बारे में ट्वीट कर जाकनारी देते हुए बताया गया कि, ”जनरल रावत इस हेलीकॉप्टर में सवार थे, इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।”

दुर्घटनाग्रस्त हुआ सेना का यह हेलीकॉप्टर एमआई सीरीज का था, इसमें दो इंजन होते हैं। इस दौरान जैसे ही कन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर से आग की लपटें उठने लगीं। हेलीकॉप्टर क्रैश की सूचना पाते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद शुरू कर दी। घटनास्‍थल पर एंबुलेंस मौजूद हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.