NEWSPR DESK- भारत-नेपाल बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल और पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में 5 करोड़ रुपए का चरस जप्त किया गया है। इसके साथ ही एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। बता दे आरोपी की पहचान नेपाल के डांग जिले के बसंत खत्री के रूप में हुई है।महराजगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेंद्र मीना ने बताया की खत्री भारत से नेपाल जा रहे थे, जब उन्हें सोनौली में 9.898 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी बाहर के बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपये है। पुलिस ने बताया की आरोपी पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस नियम से जुड़े धाराओं के तहत मामला पेश किया गया है।