NEWSPR डेस्क। अग्निपथ योजना के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से आज भारत बंद को लेकर किए गए आह्वान के मद्देनजर सुपौल जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी कर रखी है। आज के भारत बंद को लेकर सुपौल जिला प्रशासन की ओर से जिले के सार्वजनिक स्थानों और चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ भारी पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
इसके साथ ही बंद के दौरान अराजक तत्वों पर निगरानी के लिए गश्ती दल भी लगाया गया है। इसके अलावे एसडीएम मनीष कुमार, आर0डी0ओ0 राहुल राज जिला मुख्यालय स्थित सभी चौक चौराहे, सार्वजनिक स्थलों पर घूम घूम से जायजा ले रहे कि किसी भी जगह विधि व्यवस्था में कोई खलल न हो।
इस बंद से आमलोगों को कोई परेशानी न हो। फ़िलहाल जिला मुख्यालय स्थित लोहिया चौक, महावीर चौक, स्टेशन चौक, रेलवे स्टेशन परिसर में आम जीवन सामान्य दिखा, लोग घरों से निकल कर अपने गंतव्यों की ओर जा रहे हैं। यातायात सुचारू रूप से चल रही थी। कुल मिलाकर सामान्य दिनों की तरह आज भी सुपौल में गतिविधिया दिखी।
रिपोर्ट-अजय सिंह, सुपौल