कैमूर, मंगलवार को भभुआ प्रखंड के सेवा निकेतन प्लस टू उच्च विद्यालय बरहुली कैमूर के द्वारा मतदाता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान इस लोगों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान “भारत भाग्य विधाता है, हम युग के निर्माता हैं। हमसे ही यह तंत्र चले, हम मलिक मतदाता हैं।” स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यालय प्रधानाध्यापक हरिवंश नारायण पांडे के निर्देशन में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय के सभी एनसीसी कैडेट व छात्र-छात्राओं ने बैनर, राष्ट्रीय झंडा ,तथा मतदाता जागरूकता स्लोगन बोलते हुए रैली में भाग लिया।
तत्पश्चात एनसीसी पदाधिकारी सेकंड ऑफिसर बलवंत कुमार सिंह ने सभी एनसीसी कैडेट व छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया साथ ही मतदाताओं को जागरूक रहने और 1 जून को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने और अपने गांव अपने शहर तथा आसपास के मतदाताओं को मतदान करने हेतु मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रेरित करें कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित न रह जाए उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने का अधिकार पर गर्व होना चाहिए, मतदान भविष्य का विधाता होता है, मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। मौके पर विद्यालय शिक्षक श्री विद्यासागर सिंह, रजनीश कुमार सिंह ,मोहम्मद सरफराज अली अंसारी, सदाशिव पांडे, देवेंद्र नाथ राय सुनील कुमार धोबी ,अनिता कुमारी, वंदना दुबे, पूनम कुमारी आसिफ अंसारी, असलम, योगेंद्र श्रीवास्तव, पंकज कुमार, निर्मल कुमार, संजीव कुमार, रंग बहादुर गुप्ता, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।