भारत ही नहीं विदेशों के लोग भी जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं बाबा धाम।

Patna Desk

 

भागलपुर,इन दिनों सावन का पावन माह चल रहा है, जो भोलेनाथ को सबसे प्यारा है | इस दौरान भागलपुर सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा तट से कावर में गंगा जल भर कर झारखंड स्थित बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक करने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल और भूटान से भी बड़ी संख्या में शिवभक्त सुल्तानगंज पहुंचकर पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर कांवड़ में गंगाजल भरकर पैदल कावड़ यात्रा पर रवाना हो रहे हैं | पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से कांवरियों का एक जत्था सुलतानगंज अजगैबीनाथ गंगा तक पहुंचा और कांवड़ में गंगाजल भरकर बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करने के लिए रवाना हुआ | इस दौरान कमरिया श्रद्धालुओं ने बताया कि उनके कई पीढी लगातार सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करते आए हैं | भोलेनाथ ओघरदानी हैं और सबकी मुरादें पूरी करते हैं | भोलेनाथ पर उनकी पूरी निष्ठा है जिसके कारण वह सभी लगातार कई वर्षों से बाबा बैजनाथ को जलाभिषेक करने के लिए ,जा रहे हैं |

Share This Article