भाषण के दौरान Lalan Singh की खुली पोल, उनके सामने ही सुनने लगा यह सब, कहा वोट मांगने

Patna Desk

NEWSPR DESK- अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान आज मुंगेर पहुंचे जदयू के राष्ट्रिय अध्यक्ष सह मुंगेर सांसद ललन सिंह को अपने ही संसदीय क्षेत्र में लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इतना ही नही काफी जल्दी अपने भाषण को खत्म कर निकल पड़े ललन सिंह ।

 

दरअसल जन संवाद कार्यक्रम के तहत आज ललन सिंह मुंगेर के जमालपुर प्रखंड के इटहरी पहुंचे थे । और संवाद के दौरान अपने भाषण में अपने किए कार्यों को गिनवा रहे थे। और कहा की एक मामले में जब इस गांव के कई लोगों पर मुकदमा चल रहा था, तब मैंने ही जेल जाने से सबको बचाया था। रतनपुर स्टेशन के लिए कितना कुछ किया, लेकिन आप लोग सब कुछ भूल गए।

 

इस गांव के दोनों ओर से सड़कों का निर्माण करवाया। ये चीज भी आप लोग भूल गए होंगे। इन सब बातों से नाराज लोग भाषण के दौरान ही सांसद का विरोध करने लगे और पूछा इस पांच साल में आपने क्या किया है। इस पर ललन सिंह ने कहा हम आपसे वोट मांगने नहीं आए हैं। आपको जिसको देने का मन है दीजिए। हम सांसद होने के नाते आप लोगों से मिलने आए हैं।

 

फिर वो वहां से निकल गए। इससे ललन सिंह झल्ला गए और 4 मिनट में भी भाषण खत्म कर निकल गए।विरोध करने वाले ग्रामीण मनोरंजन कुमार सिंह और अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सांसद भाषण के दौरान झूठ बोल रहे थे। सांसद को हम लोग जीताकर दिल्ली भेजते हैं। उनका काम है जनता की समस्या को सुनना और उसका समाधान करना । पर सांसद के द्वारा कोई जनहित का कार्य नहीं किया गया है।

Share This Article