भीम चौपाल कार्यक्रम के तहत धरहरा पहुंचे मंत्री अशोक चौधरी।अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को किया संबोधित। वहीं इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निकाली भड़ास।अशोक चौधरी ने कहा मुस्लिम सिख हम लोगों के हैं पूर्वज , नहीं रखें भेदभाव।
बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे भीम चौपाल कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के बंगलवा गांव पहुंचे।जहां मंत्री ने अनुसूचित जाति जनजाति,दलित समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर के द्वारा किए गए कार्यों से लोगों को अवगत कराया।वहीं इस दौरान मंत्री ने सभी लोगों से आपस में भाईचारा बनाकर रखने की अपील भी की।उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ पार्टियां देश और राज्य में नफरत पैदा कर सत्ता में बने रहने की कोशिश में हैं लेकिन आप लोग ऐसे लोगों के झांसे में न आएं और सभी लोग आपस में मिलजुल रहें।उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने आप लोगों की पीड़ा को देखते हुए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाकर आपलोगों के तकलीफों को कम करने का काम किया है। आप लोग नीतीश कुमार को बिहार की सत्ता में बनाएं रखें आप लोगों का विकास होता रहेगा।उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टियां आप लोगों के आरक्षण को खत्म करना चाहती थी लेकिन नीतीश कुमार ने लड़कर आप लोगों के आरक्षण को खत्म नहीं होने दिया।उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति से परेशान होकर दस पंद्रह पुश्त पहले या तो मुसलमान धर्म को अपनाया या बौद्ध धर्म को अपनाया इसलिए जो अनुसूचित जाति जनजाति के युवा और नौजवान साथी हैं उनसे हम अपील करते हैं कि समझ मुसलमानों का है ,बोद्धसिम का है ये सब हमारे पूर्वज हैं और इनसे कोई द्वेष ,ईर्ष्या नहीं रखना है।