भीषण कटाव से अफरा तफरी का माहौल, भय के साये मे जीने को मजबूर लोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर नवगछिया रगरा प्रखंड के अंतर्गत तीनटंगा दियारा के ज्ञानी दास टोला में गंगा मैया रौद्र रूप धारण कर ली है। पिछले कई दिनों से गंगा में कई घर समाहित हो गई है। कटाव स्थल पर गंगा मैया अपना कहर बरपा रही है और घर गंगा में विलीन हो गए हैं।

जो पक्का मकान बचा है, उसे भी ग्रामीण तोड़कर ईट निकाल रहे हैं। वहीं ग्रामीण जोगिंदर ठाकुर, राजेश कुमार ,सुदामा मंडल, बौधी दास, नरेश मंडल अन्य कई ने बताया कि हम लोग खुले आशियाने में जीने के लिए विवश है। लेकिन अब तक प्रशासनिक कोई मदद नहीं मिला है। फ्लड फाइटिंग का जो काम हो रहा है। उसमें भी अनियमितता बरती जा रही है। अगर यही स्थिति रहेगी तो पूरा गांव गंगा में  विलीन हो जाएंगे। वही घर तोड़कर ईट निकाल रहे हैं वहां के परिजन की आंखों में सिर्फ आंसू ही आंसू है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article