भीषण गर्मी के बीच बारिश की बौछार, खेतों में अब छाएगी हरियाली, किसानों को राहत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। करीब 20 दिनों से जारी भीषण गर्मी से आज मोतिहारी के लोगों को राहत मिली है। दिन के करीब 11 बजे से बारिश शुरू हुई है। हालांकि बारिश पूर्वी चम्पारण के कुछ ही इलाको में होने की सूचना है। मौसम विभाग ने जिले के सभी इलाको में बारिश होने की संभावना जताया था।

सावन में मानसून के धोखा देने के कारण पूर्वी चंपारण जिला भीषण गर्मी के चपेट में था। आज बारिश होने से लोगो ने गर्मी से राहत की सांस लिया है। वहीं खेतों में पानी के अभाव में झुलस रहे फसल को जीवनदान मिला है। मालूम हो कि पूर्वी चंपारण जिला के गांवों से गुजर रही गंडक नदी की नहरे सूखी पड़ी है। तो जिले के 70 प्रतिशत नलकुल खराब पड़े है। जिससे किसान परेशान है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article