भीषण गर्मी के बीच बिहार के उत्तरी भाग में प्री मानसून, सीमांचल और कोसी के 10 जिलों में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में एक तरफ लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं। वहीं दूसरी तरफ बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य के उत्तरी भागों में जहां पिछले चार दिनों से रुक-रुककर प्री मानसून की बारिश लोगों को राहत दे रही है। मौसम विभाग ने फिर से उत्तर बिहार के सीमांचल और कोसी के 10 जिलों में आंधी, तूफान गरज, आकाशीय बिजली के साथ पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

इस बार बिहार में सबसे ज्यादा गर्म जिला में रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर और बक्सर है। मौसम विभाग ने फिर से इन जिलों के लिए हीट वेब का अलर्ट जारी किया है और अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घन्टे के भीतर बिहार में मानसून प्रवेश कर सकता है, जिसके बाद दो से तीन दिनों में पूरे बिहार में मानसून सक्रिय होगा और झमाझम बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

मौसम विभाग की मानें तो राज्य के दक्षिणी भाग में पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह हो रहा है जबकि उत्तर बिहार में पश्चिमी और दक्षिण पश्चिमी हवा का प्रवाह हो रहा है, इसी कारण कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। विभाग ने “पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया में बारिश की चेतावनी जारी की है।

Share This Article