मुजफ्फरपुर में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में है. इसको लेकर प्रभारी सीएस चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया की सदर अस्पताल में समुचित व्यवस्था की गई है।
चमकी बुखार को लेकर कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने अपील की है की अगर किसी में भी चमकी बुखार के लक्षण दिखे तो अभिलंब 102 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि छोटे-छोटे बच्चों को धूप में जाकर ना खेलने दें और अगर कहीं बाहर निकले तो ओआरएस ग्लूकोज आदि अपने साथ रखें और नियमित समय पर बच्चों को देते रहें.