NEWSPR डेस्क। उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। बता दें कि पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेपाल सीमा के पास के इलाके में भूकंप आया है। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 मापी गई है। हालांकि भूकंप में किसी की भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं कुछ सेकेंड तक लोगों ने झटके को महसूस किया।
बता दें कि इससे पहले 12 फरवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई थी। वहीं बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. कहा जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप तीव्रता 5.3 थी. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में था।