करोड़ो में थी पोस्ट ऑफिस को बेच देने की तैयारी, सूचना के बाद प्रशासन ने फेरा भू माफियाओ के मंसूबों पर पानी, बिहार में किस तरह भूमाफिया सक्रिय है ये कोई नई बात नही, कभी सरकारी जमीनों पर कब्जा तो कभी अवैध रूप से भूमि को बेचने का मामला सामने आता रहता है. ताज़ा मामला मुजफ्फरपुर के मोतीपुर का है, जंहा डाकघर की करोड़ों की जमीन को बेचने की ताक में थे भूमाफिया.
जानकारी के अनुसार भूमाफियाओं ने मोतीपुर बाजार स्थित डाकघर की जमीन की बोली भी लगा दी गयी थी, बताया गया कि करोड़ो रुपये में इसका सौदा भी तय हो चुका था, हालांकि प्रशासन की सक्रियता से भूमाफिया के मंसूबे पर पानी फेरा.
पूरे मामले पर पूछे जाने पर एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार ने कहा कि प्रशासन की तत्परता से सरकारी जमीन की रजिस्ट्री बची है सब रजिस्टार ने स्थानीय सीओ से इसकी रिपोर्ट मांगी थी जिसमें यह पता चला कि करोड़ों की प्रॉपर्टी सरकारी है जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाया गया प्रशासन हमेशा तत्पर है और तत्परता से काम करती है जिसका यह उदाहरण है।