सासाराम। रोहतास जिले के भूमि संरक्षण विभाग से मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जहां विभाग के दो अधिकारी हीं आपस में उलझ गए तथा दोनों में मारपीट तक की नौबत आ गई। कार्यालय में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एडीएससीओ तथा डब्ल्यूडीसी किसी बात को लेकर आपस में हीं भीड़ गए।
मामले में डब्ल्यूडीसी सह वित्तीय विशेषज्ञ विकास कुमार ने नगर थाना सासाराम को एफआईआर दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है। भूमि संरक्षण विभाग रोहतास के डब्ल्यूडीसी सह वित्तीय विशेषज्ञ विकास कुमार का आरोप है कि एडीएससीओ चंदन कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर बिना कार्य आदेश तथा भाउचर के एक संस्था को भुगतान करने के लिए दबाव बनाने लगे। जिसपर बिना कार्य आदेश तथा भाउचर के भुगतान को गलत बताए जाने पर एडीएससीओ चंदन कुमार आग बबूला हो गए तथा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उनका कॉलर पकड़कर थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही उन्होंने नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी भी दे डाली। हालांकि अमर्यादित भाषाओं को लेकर भूमि संरक्षण विभाग रोहतास में यह कोई पहली घटना नहीं है। आए दिन इस तरह के हंगामे तथा अमर्यादित भाषाओं का प्रयोग विभाग के लिए आम बात है। जिससे यहां के कर्मी भी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। फिलहाल मामले को लेकर नगर थाना सासाराम में आवेदन दिया गया है। जिसको लेकर पुलिस ने अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं इस पूरे मामले में चंदन कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन मुलाकात नहीं होने से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।