NEWSPR डेस्क। भोजपुरी स्टार पवन सिंह की तलाक मामले में आज फिर से कोर्ट में पेशी है। बता दें कि वह अपनी दूसरी पत्नी ज्योती सिंह से तलाक ले रहे हैं। जिस मामले में आज आरा सिविल कोर्ट में रिकॉन्सिलिएशन की डेट है। वहीं दोनों की कोर्ट पहुंचने की संभावना है। हालांकि बताया जा रहा कि दोनों किसी कार्य में व्यवस्त हैं। जिसके कारण हो सकता कि वह कोर्ट नहीं पहुंच पाएंगे।
वहीं पिछले बार सुनवाई के लिए दोनों कोर्ट पहुंचे थे। जिसके बाद आज फिर से डेट है। बता दें कि पवन सिंह पर उनकी पत्नी ज्योती सिंह के साथ गलत करने, प्रताड़ित करने समेत कई आरोप हैं। पत्नी का कहना है कि वह उनके साथ नहीं रहना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने पत्नी से तलाक मांगा है। ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी है। पहली पत्नी ने तो आत्महत्या कर ली थी।