NEWSPR डेस्क। आरा में मंगलवार राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी पहुंचे। जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बयान दिया। राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी बड़हरा के हेमतपुर में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि को रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से भारत मे महंगाई बढ़ रही है।
एक महीने से ज्यादा समय से चल रहे इस युद्ध के कारण पेट्रोल और डीजल के भी दाम बढ़े हैं लेकिन ये नरेंद्र मोदी की ही सरकार है जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेलों के महंगे होने एक बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हाल के दिनों में अच्छी-खासी कमी की है। इस कार्यक्रम का आयोजन बड़हरा से बीजेपी के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया था।
जिसमें राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के अलावा विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह एयर कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के अलावा बीजेपी के कई विधायक और पूर्व विधायक मौजूद थे.कार्यक्रम में मौजूद लोगों पर फूलों की बरसात कर उनका अभिनंदन करने के बाद सांसद सुशील मोदी ने अपने संबोधन में केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए केंद्र में 8 साल की मोदी सरकार में देश का हर ओर से विकास किये जाने की बात कही। वहीं इस दौरान तमाम नेताओं ने केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेनेवाले लोगों का अभिनंदन करते हुए केंद्र सरकार द्वारा बिहार के विकास के लिए और भी कई कार्य किये जाने की बात कही।
आरा से आकाश की रिपोर्ट