भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र मे दवा व्यवसाई धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या।

Patna Desk

 

 

भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बाजार स्थित दवा दुकान में उसी दुकान के दवा व्यवसाई धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद पुलिस को भटकाने के उद्देश्य से बदमाशों ने उसके शव को दुकान के कुछ दूरी पर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर जाकर रख दिया। घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच फैल गई है। जानकारी के अनुसार मृतक दुकानदार चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गांव निवासी स्व.विजय सिंह 38 वर्षीय पुत्र तेज नारायण सिंह उर्फ टुन्नू सिंह है। वह पैसे से व्यवसाई था एवं चांदी बाजार स्थित अपना दवा दुकान चलाता था। उधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सकड्डी-नासरीगंज मुख्य मार्ग पर चांदी बाजार पर शव को सड़क के बीचों-बीच रख सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर चलकर आगजनी भी की। सड़क जाम होने सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। उधर घटना एवं सड़क जाम की सूचना पाकर चांदी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार,संदेश थानाध्यक्ष अवधेश कुमार एवं कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गए है। हालांकि दवा व्यवसाई की हत्या क्यों की गई है। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस कई एंगल से हत्या की छानबीन में जुट गई है। वही घटनास्थल पर एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच के लिए बुलाया गया है। इधर मृतक के चचेरे भाई कमलेश राम ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच व छह बजे के करीब उसके मोबाइल पर फोन कर उसे अपने दवा दुकान पर बुलाया गया था। जिसके बाद वह घर से पैदल ही दवा दुकान पर चला गया। दुकान पर पहुंचने बाद जैसे ही उसने अपने दुकान का आधा शटर ही उठाया। तभी आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से पीछे से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई और उसका शव दुकान से कुछ दूरी पर उप स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर लाकर रख दिया गया।वहीं दूसरी तरफ मृतक के चचेरे भाई कमलेश राम ने अपने भाई के गांव एवं बाजार में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की दुश्मनी एवं विवाद की बातों से साफ इनकार किया है। साथ ही उसने किसी भी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार की कोई आरोप या आशंका भी नहीं जताया हैं। लेकिन उसकी हत्या किसने और क्यों की यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Share This Article