भोजपुर: नाव हादसे में डूबे तीन लोगों में से दो के शव बरामद, महिला मजदूरों की मौत, गंगा में नाव पलटने से हादसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुर के गंगा नदी में सोमवार देर शाम किसान-मजदूरों से भरी एक छोटी नाव डूबने के बाद मंगलवार को दो महिला मजदूरों के शव बरामद कर लिये गये हैं। इस हादसे में दो महिला मजदूर और किसान पुत्र डूब गये थे। बरामद शवों में रोहतास जिले के करहगर थाना क्षेत्र के ठोरसन गांव की निवासी सुनरिया देवी और शारदा देवी के शामिल हैं।

वहीं भोजपुर के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के मझौली गांव के किसान लव सिंह का 13 वर्षीय पुत्र प्रशांत सिंह अब भी लापता बताया जा रहा है। उसका शव नहीं मिल सका है। यह हादसा बड़हरा प्रखंड के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र में मझौली घाट के पास सोमवार की देर शाम करीब सात बजे हुआ था। नाव पर नाविक समेत कुल 14 लोग सवार थे।

ये सभी कारगिल दियारा क्षेत्र में फसल काटने के लिए मझौली घाट पर नाव पर सवार हुए और उस पार जा रहे थे। इसी बीच अंधेरे के चलते गंगा की धार में नाव फंस गई और अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव पर सवार नाविक समेत अन्य मजदूरों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि तीन लापता हो गये।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article