भोजपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को किया गिरफ्तार, दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुर में इन दिनों पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। नगर थाना अध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई की है। जहां अपराध की योजना बनाते दो अपराध कर्मी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।

बता दें कि कि बीते 13 जनवरी को नगर थाना अध्यक्ष को सूचना मिली थी कि आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रघु टोला स्थित मोम फैक्ट्री के बगल में एक मकान में कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे थे। थाना अध्यक्ष द्वारा इसकी तत्काल जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई। जिसके बाद एक विशेष टीम आनन-फानन में गठित कर छापेमारी करने हेतु भेजा गया। मकान को चारों तरफ से घेर कर छापेमारी किया गया। जिसमें एक अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

इस दौरान पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन ,सात कारतूस ,चार अलग-अलग कंपनी का सिम लगा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है। वही गिरफ्तार अभियुक्त का पहचान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अबर पुल निवासी स्वर्गीय मोहम्मद निजामुद्दीन का 40 वर्षीय पुत्र मोहम्मद बिलाल के रूप में हुई है। जांच में पता चला की गिरफ्तार अपराधकर्मी आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक मामलों में अभियुक्त है। वहीं घटना की जानकारी  भोजपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने प्रेस वार्ता में दिया।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article