NEWSPR DESK- आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सुढ़नी मोड़ के समीप सोमवार की सुबह अनियंत्रित होकर बारातियों से भरी सवारी गाड़ी पलट गई हादसे में सवारी गाड़ी पर सवार आठ बाराती गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद आधा दर्जन बारातियों को इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया।
जबकि दो अन्य जख्मियों का इलाज उदवंतनगर पीएचसी में कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव निवासी नेपाली राम के 58 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र राम,स्व फुदेली राम 69 वर्षीय पुत्र धनेश्वर राम,सर्वानंदन राम का 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार,स्व.प्रहाद राम के 60 वर्ष पुत्र मोहन राम,स्व.भीम राम के 70 वर्षीय पुत्र कामता राम,उसी थाना क्षेत्र के चौराई गांव निवासी काशीनाथ राम के 36 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार दास एवं दो अन्य युवक शामिल है।
इधर जख्मी बराती धनेश्वर राम ने बताया कि रविवार की दर शाम गांव के ही राजनाथ का लड़का राजू का बारात पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत नारायणपुर गांव गया था। उसी बरात में सभी लोग शामिल होने के लिए सवारी गाड़ी पर सवार होकर उसके बरात में नारायणपुर गांव गए थे। सोमवार की सुबह जब सभी लोग सवारी गाड़ी से वापस बारात से अपने गांव लौट रहे थे। उसी दौरान अचानक चालक की आँख झिप गई।
जिसके कारण बारातियों से भरी सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद जख्मियों में वीरेंद्र राम,धनेश्वर राम,अमित कुमार,अरविंद कुमार दास,कामता राम एवं मोहन राम को इलाज के लिए उदवंतनगर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जबकि दो अन्य जख्मी बारातियों का इलाज उदवंतनगर पीएचसी में कराया जा रहा है।