भोजपुर में आम तोड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी फायरिंग, वीडियो वायरल।

Patna Desk

 

भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिउल गांव के पश्चिम टोला में आम के पेड़ से आम तोड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुये पत्थरबाजी एवं अंधाधुन कई राउंड फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक पक्ष के दो युवकों द्वारा पत्थरबाजी की जा रही है। जबकि तीसरे युवक द्वारा अंधाधुन फायरिंग भी जा रही है। बता दें कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिउल गांव के पश्चिम टोला में शनिवार की शाम आम के पेड़ से आम तोड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पहले गाली-गलौज हुई। देखते-देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष द्वारा एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की जाने लगी। तभी पत्थरबाजी के दौरान एक पक्ष द्वारा अंधाधुन फायरिंग कर दी गई। जिसमें फायरिंग के दौरान दूसरे पक्ष के युवक को गोली लग गई। जिससे वह जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे जगदीशपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं अरे शाम इस घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरा आरोपी मौके से फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दिउल गांव पश्चिम टोला निवासी स्व. गुप्तेश्वर पांडेय के पुत्र विनय पांडेय है। जबकि गिरफ्तार आरोपी उसी गांव के निवासी स्व.श्रीकांत पांडेय के पुत्र राज किशोर पांडेय एवं विकास पांडेय है।जबकि तीसरा आरोपी व उनका पुत्र रीकेश पांडेय अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है। दोनों पक्षो द्वारा पहले भी एक दूसरे पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है। एसपी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चली आ रही है। इसी बीच शनिवार की शाम आम के पेड़ से आम तोड़ने की विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट व पत्थरबाजी की। इस दौरान एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गई। फायरिंग के दौरान दूसरे पक्ष एक लड़के को हाथ में गोली छूते हुए निकल गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल ले जाया। गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर जगदीशपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए जगदीशपुर,धनगाई,आयर और जगदीशपुर सर्किल इंस्पेक्टर को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए तीन अभियुक्तों में ङो अभियुक्त राज किशोर पांडेय एवं विकास पांडेय को 4 किलोमीटर खेतों में दौड़ा कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीसरा अभियोग उनका भाई रिकेश पांडेय फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है एवं मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share This Article