भोजपुर में कोरोना के मद्देनजर मास्क चेकिंग अभियान, बिना मास्क घूमने पर लगा जुर्माना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भोजपुर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण दर को देख एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया। जहां सड़कों पर बिना मास्क पहने घुमने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूला गया है। मास्क चेकिंग अभियान शहर से लेकर प्रखंड क्षेत्रों में चलाया जा रहा है।

वहीं जगदीशपुर थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी मास्क चेकिंग अभियान में सड़कों पर उतर मास्क चेकिंग करते नजर आए। इस दौरान जो लोग मास्क नहीं पहने थे वो पुलिस द्वारा चेकिंग देख रास्ता बदलते हुए भी नजर आएं हैं। जगदीशपुर अंचलाधिकारी की मानें तो कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा लोहिया के निर्देश पर मास्क चेकिंग अभियान के लगाया गया, जहां बिना मास्क पहने कई लोगों से जुर्माना वसूल कर उन्हें मास्क पहनने की सख्त हिदायत दी गई है।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article